पाकिस्तान में आम चुनाव का मतदान जारी, जानिए कौन बन सकता है अगला प्रधानमंत्री?

पाकिस्तान में आम चुनाव का मतदान शुरू हो गया है और शाम 5 बजे तक मतदान होगा।इन चुनावों के नतीजे आज रात या कल सुबह तक जारी कर दिए जाएंगे।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने के कारण मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) और और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच माना जा रहा है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी मैदान में 17,816 उम्मीदवार उतरे हैं, जिनमें से 12,695 प्रांतीय विधानसभा सीटों के लिए और 5,121 नेशनल असेंबली के लिए चुनाव लड़ेंगे।इस बार चुनावों में पाकिस्तानी युवाओं की भूमिका अहम मानी जा रही है।दरअसल, पाकिस्तान में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 12.8 करोड़ है, जिसमें से 5.6 करोड़ मतदाताओं की उम्र 35 से कम है और 2.9 करोड़ मतदाता 36-45 साल के हैं।

पाकिस्तान चुनाव में इस बार कुल 44 पार्टियां मैदान में हैं।इनमें से 3 पार्टियों, नवाज की PML-N, इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और भुट्टो की PPP, में मुख्य मुकाबला है।इसके अलावा अलफिंदर अली खान की अवामी नेशनल पार्टी (ANP), मुत्तिहाद कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P), जमात-ए-इस्लामी (JI), जमीयत-ए-उलेमा इस्लाम (JUI-F), पखतूनख्वा मिली अवामी पार्टी (PkMAP), बलोचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) और अवामी वर्कर्स पार्टी (AWP) भी मैदान में है।

3 बार के प्रधानमंत्री 74 वर्षीय नवाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी के अलावा इमरान खान, नवाज की बेटी मरियम शरीफ और नवाज के छोटे भाई शहबाज शरीफ भी प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल हैं।मरियम को लेकर कई बार नवाज ने संकेत दिए हैं कि वह उनकी उत्तराधिकारी हो सकती हैं।दूसरी तरफ शाहबाज नवाज की तुलना में पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना के अधिक करीब हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाज का पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है क्योंकि एक बार फिर से उन्हें सेना का समर्थन प्राप्त है।नवाज के बाद 35 वर्षीय भुट्टो जरदारी इस रेस में आगे हैं। चुनाव अभियानों में भुट्टो की पार्टी दूसरे नंबर पर रही है। देश के युवाओं के बीच वह काफी लोकप्रिय भी हैं।कई मामलों में सजा पा चुके इमरान खान उम्मीदवारी की रेस में सबसे पीछे माने जा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles