स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा में ही आवाजें हुईं तेज, पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे बोले- मानसिक संतुलन ठीक नहीं सो दे रहे ऐसे बयान

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा में ही आवाजें हुईं तेज, पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे बोले- मानसिक संतुलन ठीक नहीं सो दे रहे ऐसे बयान

लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी का दामन छोड़कर 2022 में समाजवादी पार्टी में चले गए थे। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव भी बना दिया। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगातार रामचरितमानस और हिंदू धर्म के खिलाफ विवादित बयान देने शुरू किए और लगातार देते रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इसी तौर तरीके पर अब समाजवादी पार्टी में भी आवाज उठने लगी है।

बीते दिनों सपा के प्रवक्ता आईपी सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एक्स पर पोस्ट भी लिखी थी। अब विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है। सपा नेता मनोज पांडे ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। मनोज पांडे ने कहा कि जिसका मानसिक संतुलन ठीक न हो, वो ऐसे ही बयान देता रहता है। लगातार सपा में ही विरोध में आवाजें उठने की वजह से अब स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए पार्टी में दिक्कत पैदा होने के आसार हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य का ताजा बयान भी सुन लीजिए। जो उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दिया है।

पिछले दिनों खबर आई थी कि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान पार्टी के तमाम अगड़ी जाति के नेताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य की शिकायत की थी। सूत्रों के हवाले से पता चला था कि अखिलेश यादव ने इन नेताओं से कहा था कि वो स्वामी प्रसाद मौर्य को विवादित बयान नहीं देने के लिए कहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और स्वामी प्रसाद ने बीते दिनों भी हिंदू धर्म के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के बारे में विवादित बयान देने पर लखनऊ में एक संगठन ने इस धार्मिक ग्रंथ को भी जलाया था। उसमें 5 लोग गिरफ्तार हुए थे। स्वामी प्रसाद के खिलाफ भी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।

Previous articleपाकिस्तान में आम चुनाव का मतदान जारी, जानिए कौन बन सकता है अगला प्रधानमंत्री?
Next articleमहाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, बाबा सिद्दीकी ने दिया इस्तीफा