केदारनाथ के बाद खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, लोगों ने लगाए जय बद्री विशाल के नारे

केदारनाथ के बाद खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, लोगों ने लगाए जय बद्री विशाल के नारे

बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7.10 बजे खुल गए। मंदिर को 15 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। वैदिक मंत्रोच्चार वा पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद सेना की सुमुधुर ध्वनि और जयकारों के बीच बद्रीनाथ धाम का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। श्रद्धालुओं की खुशी का ठिकाना न था।

Badrinath Dham: Door opens for devotees with rituals and chanting of mantras

भगवान बद्री के जयकारे से पूरा आसमान गूंज गया। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी। इस साल भी पहली पूजा और आरती देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई। कपाट खुलने से पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद मंदिर पहुंच गए थे। धार्मिक मान्यता के अनुसार 12 महीने भगवान विष्णु जहां विराजमान होते हैं, उस सृष्टि के आठवें बैकुंठ धाम को बद्रीनाथ के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि, भगवान विष्णु यहां 6 महीने विश्राम करते हैं और 6 महीने भक्तों को दर्शन देते हैं।

WATCH | Badrinath Dham Opens Portals For Devotees With Rituals And Army  Band Under Tight Security

दूसरी धार्मिक मान्यता यह है कि, साल के 6 महीने मनुष्य भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तो बाकी के 6 महीने यहां देवता भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। जिसमें मुख्य पुजारी खुद देवर्षि नारद होते हैं।
बद्रीनाथ के कपाट खुलने से अब पूरी तरह चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। परंपरा अनुसार, इस दिन का चयन टिहरी नरेश करते हैं। बताया जाता है कि, जिस तारीख से वैशाख शुरू हो वही तिथि से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाते हैं।
Previous articleगुरुवार के दिन ना करें ये काम, होता है बड़ा नुकसान
Next articleजापान का यान चांद पर उतरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त, मिशन कामयाब रहता तो बन जाता इतिहास