Badrinath Dham: भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने की तारीख का हुआ ऐलान, समिति ने ट्वीट कर दी जानकारी

Badrinath Dham: भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने की तारीखों का हुआ ऐलान, समिति ने ट्वीट कर दी जानकारी

Badrinath Dham Opening Date 2023: बसंत पंचमी (Vasant Panchami) के अवसर पर बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा हो गई है. उत्तराखंड (Uttarakhand) के चार धामों में एक बाबा बद्री विशाल (Badri Vishal Temple) के कपाट खुलने की तारीख और समय निर्धारित कर लिया गया है. इस साल 27 अप्रैल को प्रातः 7:10 बजे भगवान बद्रीनाथ विशाल के कपाट खुल जाएंगे.

श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर कमेटी  द्वारा इस संबंध में जानकारी बसंत पंचमी पर दी गई. कमेटी के तरफ से ट्वीट कर बताया गया, “भगवान बदरी विशाल के कपाट इस वर्ष 27 अप्रैल को प्रात: 07:10 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर में आयोजित समारोह में कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई.”

कमेटी द्वारा जब समय का ऐलान किया गया तो उस समय राजपरिवार के सदस्यों के अलावा श्रीबद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर कमेटी के प्रेसिडेंट अजेंद्र अजय मौजूद रहे. समिति द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक बसंत पंचमी के मौके पर इस बार भी भगवान बद्री नाथ के कपाट खेलने का मुहूर्त निर्धारित किया गया. समिति के तरफ से बताया गया कि इस साल 27 अप्रैल को सुबह 7:10 बजे गुरु पुष्य योग में कपाट तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे. 

 

Previous articleBudget 2023: निर्मला सीतारमण ने हलवा सेरमनी में लिया हिस्सा, बजट छपाई की औपचारिक शुरुआत की
Next articleराहुल गांधी के जोशीमठ दौरे को लेकर सीएम धामी ने दिया बयान, बोले -आना जाना अलग विषय है लेकिन यह सियासत का समय नहीं