फिल्म स्टार अनिल कपूर बीते दिनों वाराणसी में देव दिपावली देखने पहुंचे। जहां उन्होंने कई घंटों तक वाराणसी के घाटों में बिताया। इस दौरान उन्होंने बिना किसी प्रोटोकॉल के आम नागरिक के रूप में नाव में बैठकर पूरा नजारा देखा। बनारस से लौटकर अनिल कपूर ने वहां की खूबसूरती की जमकर तारीफ की।
मुंबई लौटकर अनिल कपूर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा की कई सालों के बाद वाराणसी पहुंचा, तो यहां की सड़कें, साफ सफाई, व्यवस्था और लाइटिंग देखकर मन खुश हो गया।
Soaking in the peace & serenity! The Ganga Aarti has to be one of the special highlights of the year for me! Beautiful #Varanasi at its best! May we all have a great year ahead! #positivevibes #DevDiwali pic.twitter.com/dJ8GiagAxW
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 23, 2018
अनिल कपूर का ट्विट
“ कहा#देवदिवाली पर एक लंबे अंतराल के बाद वाराणसी का दौरा किया है. जिसमें शहर काफी हद तक बदल गया है और जिसे देख काफी प्रसन्नता, अपनी बात में उन्होंने खासकर गंगा घाटों की ओर से जाने वाली सड़कों के बारे में भी कई बाते कही. शहर को बदलता हुआ देख अनिल कपूर भावुक हो गए. और साथ ही उन्होंने घाट की सुन्दरता का भी बखान किया है, कहा यहां आके इसकी सुंदरता और सुरक्षा को देख मन गद गद हो गया. वही गंगा धाट की इस अद्भुत पूजा का हिस्सा बनने के बाद बड़ा सुखद महसूस कर रहा हूं. इस पूरी यात्रा में इस तरह का एक अलग अनुभव रहा है.”
Visited #Varanasi after a long gap for #DevDiwali. Was delighted to see the way the city has transformed, especially the roads leading to the ghats. Much safer & so beautiful. Had such a blessed experience being part of an amazing puja event. @narendramodi Ji. pic.twitter.com/zsYHbksqu2
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 25, 2018
पीएम मोदी का रिट्विट
जिसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र की तारीफ सुनकर नरेंद्र मोदी खुद को रोक नहीं सके. और रिट्विट कर अनिल कपूर के इस अनुभव का रिप्लाई दिया और लिखा “ हम खुश है कि आपने अपनी काशी यात्रा का आनंद लिया और शहर के परिवर्तन को देखा”
Happy that you enjoyed your Kashi visit and witnessed the city’s transformation! @AnilKapoor https://t.co/7jK1TgK7N6
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2018