Banda Accident: यूपी के बांदा में कंझावला जैसी घटना, ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को 3 किलोमीटर तक घसीटा, गई जान

Banda Accident: यूपी के बांदा में कंझावला जैसी घटना, ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को 3 किलोमीटर तक घसीटा, गई जान

Banda Accident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के कंझावला कार दुर्घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि अब उत्तर प्रदेश के बांंदा (Banda) जिले से ऐसी ही घटना सामने आई है. बांदा जनपद में एक स्कूटी सवार महिला को ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मारी और फिर उसे तीन किमी दूर तक घसीटता हुआ चला गया. जिस कारण से महिला का शव क्षत-विक्षत हो गया. सूत्रो के अनुसार, ट्रक में फंसी स्कूटी लगातार घसीटती हुई चली गई और फिर उसमें आग लग गई. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

इस वारदात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) ने दी है. वहीं इस दुर्घटना पर बांदा जिले के ASP लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि हमें हादसे की सूचना मिली थी. एक महिला स्कूटी (Scooty) पर सवार थी जो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थी. वह लखनऊ की निवासी हैं. उनकी स्कूटी डंपर में फंस कर घिसटती हुई चली गई. जिस कारण से उसमें आग लग गई और मौके पर उनकी मौत  हो गई. पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थी महिला 

गौरतलब है कि, मृतका का नाम पुष्पा देवी है और वो एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं. उनकी उम्र 35 साल बतायी जा रही है. पुष्पा देवी बुधवार  यानी 4 जनवरी को शाम सात बजे स्कूटी से चौराहे पर स्थित ढाबे में चाय पीने जा रही थीं, इसी दौरान शहर की ओर से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में वो स्कूटी के साथ ट्रक के बम्पर में फंस गई. वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रक रोकने के लिए चीखा, चिल्लाया. लेकिन ट्रक ने रोका नहीं या ड्राइवर को सुनाई नहीं दिया. जिसके बाद वो लगभग तीन किलोमीटर तक महिला को घसीटता हुआ चला गया. जब उसे आग लगने का पता चला तो वो ट्रक छोड़कर फरार हो गया। 

Previous articleBanda News :5 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा
Next articleHaldwani Protest: उत्तराखंड हाई कोर्ट के हल्द्वानी अतिक्रमण हटाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, गफूर बस्ती में अब नहीं चलेगा बुलडोजर