नीतू सुसाइड केसः थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की तहरीर

Banda, Constable Nitu Shukla, Suicide Case, UP Police, Uttar Pradesh,
फोटो साभारः Google

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन थाना परिसर में चार सितंबर को कथित रूप से महिला कांस्टेबल नीतू शुक्ला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में शनिवार को उसके पिता और परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर तत्कालीन थानाध्यक्ष और तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है, हालांकि एसपी ने सिर्फ जांच का भरोसा देकर टरका दिया है.

पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने रविवार को बताया, “मृत सिपाही नीतू के पिता ने एक तहरीर दी है, जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रतिमा सिंह, सिपाही नेहा शुक्ला, नीलम वेणु और तस्लीम अहमद को नामजद किया गया है.”

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार ने बदले नियम, अब पुलिसवाले नहीं ले सकेंगे आपका ड्राइविंग लाइसेंस 

उन्होंने कहा “मामले की जांच निष्पक्ष रूप से कराई जा रही है, बरामद सुसाइड नोट को सत्यापन के लिए भेजा गया है. साथ ही जांच पूरी होने तक प्रतिमा सिंह के कमासिन थाना जाने में रोक लगा दी गई है” अनिल कुमार शुक्ला ने रविवार को फोन पर बताया, “एसपी ने हो रही जांच के निष्कर्ष के बाद कार्रवाई का भरोसा देकर वापस कर दिया है।”

उन्होंने फिर दोहराया कि “मौत के हालात बता रहे थे कि बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है.” इस बीच सोशल मीडिया में यह मामला गरमाता जा रहा है और कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता सीमा खान इस मुद्दे को जनता की अदालत में ले जाने की रणनीति बना रही हैं.  सीमा खान ने कहा, “जिन पुलिस अधिकारियों के कंधों पर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वह अपने ही मातहत को न्याय नहीं दे पा रहे हैं.”

 ये भी पढ़ें- मेरठ: बालगृह में बच्चे के साथ कुकर्म, गुपचुप तरीके से गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल

SOURCEआईएएनएस
Previous articleअदालत ने व्हाट्सएप पर सुनाया फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या यह मजाक है?
Next articleयोगी के मंत्री राजभर ने एससी-एसटी एक्ट पर सरकार के फैसले को बताया वोटों की राजनीति