योगी के मंत्री राजभर ने एससी-एसटी एक्ट पर सरकार के फैसले को बताया वोटों की राजनीति

ओम प्रकाश राजभर ने कहा है दावा किया है कि एससीएसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल किया जाता है, इसमें मासूम और निर्दोश लोगों को फंसाया जाता है.

उत्तर प्रदेश मंत्री, ओम प्रकाश राजभर (फोटो साभार- जी न्यूज)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एससीएसटी एक्ट को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग के कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी सरकार के खिलाफ जाकर एससीएसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि एससीएसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल किया जाता है, इसमें मासूम और निर्दोश लोगों को फंसाया जाता है. बता दें कि ओम प्रकाश राजभर खुद एक पिछड़े वर्ग के नेता हैं. राजभर के मुताबिक सरकार ने एससी-एसटी एक्ट में संशोधन वोटों की राजनीति के लिए किया है.

ये भी पढ़ें-  SC/ST Act में सरकार के संशोधनों की जांच करेगी सुप्रीम कोर्ट

उन्होने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया फैसला सही था. भाजपा पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि जब इनके नेताओं के रिश्तेदार ऐसे मामलों में फंसेंगे तभी इन्हें समझ आएगा. राजभर ने ये भी कहा कि खुद संविधान को बनाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने माना था कि इस एक्ट के तहत केवल दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को एससीएसटी एक्ट के गलत इस्तेमाल का हवाला देते हुए कहा था कि एक्ट के तहत दायर की शिकायत में तुरंत गिरफ्तारी नही होगी. कोर्ट ने कई दिशा-निर्देश जारी किए थे और कहा था कि एक्ट के तहत दायर की गई शिकायत में केवल लोक सेवकों को ही गिरफ्तार किया जा सकेगा वो भी प्रशासन की मंजूरी के बाद.

लेकिन दलितों के विरोध के बाद सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल दिया था. जिसके बाद स्वर्णों ने भारत बंद कर अपनी नाराजगी जताई थे.

Previous articleनीतू सुसाइड केसः थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की तहरीर
Next articleतेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भारत बंद, लेकिन विपक्ष की सरकारें भी तो नहीं दे रहीं राहत