बांदा: हेड कांस्टेबल ने पुलिस हिरासत में पिया जहर, हालत गंभीर

Banda News in Hindi, Head constable eat poison in police custody

नई दिल्ली : यूपी के बांदा जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में हिरासत में लिए गए गाजीपूर जिले की पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल ने जहर पी लिया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया हैं.

बांदा कोतवाली में था तैनात

बांदा शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि 2015 तक बांदा कोतवाली में तैनात रहा हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह यादव (45) इस समय गाजीपुर जिले की पुलिस लाइन में इसी पद पर तैनात है.

यह भी पढ़े: सबरीमाला मामला : पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 13 नवंबर को

उनका कहना है कि , “बांदा में तैनाती के दौरान शहर में किराए पर रह रही एक महिला से उसके संबंध हो गए, महिला उसके तैनाती स्थान में भी बतौर दूसरी पत्नी रहती रही है. पिछले चार अक्टूबर को वह बांदा आया और महिला व उसकी 16 साल की बेटी के साथ शहर के एक होटल में रुका. महिला ने कोतवाली में नौ अक्टूबर को हेड कांस्टेबल के खिलाफ होटल में अपनी बेटी के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज कराया.”

ये भी पढ़े: CBI घूसकांड: आलोक वर्मा के आवास के बाहर से पकड़े गए 2 संदिग्ध

उन्होंने आगे बताया, “बुधवार को महिला व हेड कांस्टेबल इसी मुकदमे में सुलह-समझौता के लिए कोतवाली आए और यहां सुलझने के बजाए दोनों आपस में उलझ गए, जिसके चलते हेड कांस्टेबल को हिरासत में लेना पड़ा. इसी बीच उसने अपने साथ लाए हेयर डाई पी ली, इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिले के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.”

हेड कांस्टेबल की हालत गंभीर

हेड कांस्टेबल का इलाज कर रहे चिकित्सक अभिनव ने बताया कि उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं , अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हेड कांस्टेबल की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के मुकदमे के अलावा जहर पीने के मामले की भी जांच की जा रही है.

SOURCEIANS
Previous articleसोनभद्र : चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
Next articleकेजरीवाल समेत आप के 27 विधायकों को मिली बड़ी राहत , नहीं जाएगी सदस्यता