पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर से हंगामा प्रारंभ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरुद्ध एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, प्रदेश बीजेपी अपने सीनियर नेताओं के मार्गदर्शनमें नबान्न अभियान शुरू किया है जिसमें सभी कार्यकर्ता प्रदेश सचिवालय नबान्न की तरफ मार्च निकाल रहे हैं।
इस बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर बीजेपी सपोर्टर और पुलिस के बीच तीखी नोकझोक हो गई है। इसके पश्चात पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि पुलिस की ओर से इस मार्च के लिए भारतीय जनता पार्टी को इजाजत नहीं मिली थी।
नबान्न अभियान में शामिल होने ट्रेनों से राजधानी कोलकाता जा रहे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी के नबान्न अभियान में हिस्सा लेने के लिए हजारों बीजेपी समर्थक ट्रेनों के जरिए भी राजधानी कोलकाता की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने रेलवे स्टेशनों तक बैरिकेड्स लगा दिए हैं। वहीं बीजेपी नेता अभिजीत दत्ता ने कहा कि हमारे 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के निकट रोक दिया है। मैं दूसरे रास्तों से यहां पहुंचा हूं। इसके अतिरिक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धौलपुर रेलवे स्टेशन के भीतर भी झड़प हुई।
CORRECTION | West Bengal: BJP workers & police clash inside the Bolpur* railway station as police prevent workers to leave for Kolkata to participate in the Nabanna Chalo march; workers detained
— ANI (@ANI) September 13, 2022