Kakadu Exercise 2022: INS सतपुड़ा पहुंचा आस्ट्रेलिया के डार्विन,14 देशों की नेवी के साथ करेगा वार ड्रील

Kakadu Exercise 2022: INS सतपुड़ा पहुंचा आस्ट्रेलिया के डार्विन,14 देशों की नेवी के साथ करेगा वार ड्रील

रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नेवी द्वारा आयोजित काकाडू वार ड्रील में हिस्सा लेने के लिए इंडियन  नवी का INS सतपुड़ा और P8I मैरीटाइम पेट्रोल एयरकॉर्फ्ट ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंच चुका है। ये एयरकार्फ्ट सोमवार यानी बीते कल यहां पहुंचे। 

इंडियन नेवी की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बहुराष्ट्रीय एक्साइज में 14 देशों की नौसेनाओं के जहाज व समुद्री वाहन भाग लेंगे। यह वार ड्रील दो हफ्ते तक बंदरगाह व समुद्र दोनों में किया जाएगा। एक्साइज के बंदरगाह फेज के दौरान, एयरकार्फ्ट के चालक दल हिस्सा लेने वाली नौसेनाओं के साथ परिचालन रणनीति पर विचारों को साझा करेंगे।

Previous articleBangal News: बंगाल सीएम के विरुद्ध बीजेपी ने शुरू किया नबान्न कैंपेन, पुलिस और नेताओं के बीच हुई नोकझोंक
Next articleTamil Nadu: तमिलनाडु के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के घर विजलेंस की रेड ,विरोध करने पर 7 MLA हिरास्त में लिए गए