बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हिंदुस्तान की आधिकारिक दौरे पर है। राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत के बाद उन्होंने कहा कि भारत हमारा दोस्त है और मिलकर हम सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। भारत हमारा मित्र है। जब भी मैं हिंदुस्तान आती हूं, तो यह मेरे लिए खुशी की बात होती है , विशेष रूप इसलिए कि हम हमेशा अपने मुक्ति संग्राम के दौरान हिंदुस्तान के योगदान को स्मरण करते हैं। हमारे मध्य मैत्रीपूर्ण रिश्ते हैं, हम एक दूसरे के साथ मदद कर रहे हैं।
हमारा मुख्य ध्यान अपने लोगों के संघ, गरीबी दूर करना और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है। इन सभी विषयों के साथ, मुझे लगता है कि हमारे 2 देश एक साथ कार्य करते हैं ताकि न केवल हिंदुस्तान और बांग्लादेश में बल्कि पूरे साउथ एशिया में लोगों को सुगम जीवन मिल सके। यही हमारा मुख्य प्राथमिकता है।
मुझे आशा है कि यह एक बहुत ही फायदेमंद बातचीत होगी और हमारा मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से मजबूत होना और हमारे लोगों की प्राथमिक जरूरतों को भी पूर्ण करना है – जो हम कर पाएंगे। दोस्ती से आप किसी भी परेशानी का समाधान निकाल सकते हैं। तो, हम हमेशा ऐसा करते हैं
India is our friend. Whenever I come to India, it's pleasure for me, especially because we always recall the contribution India has made during our liberation war. We have friendly relationship, we are cooperating with each other: Bangladesh PM Sheikh Hasina at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/rI40sg7iqS
— ANI (@ANI) September 6, 2022