5 दिन के लिए बंद होंगे बैंक, निपटा लें जरुरी काम

लखनऊ: अगर बैंक से सम्बन्धित कोई भी काम करना है तो उसे 20 दिसम्बर तक कर लिया जाय. 21 दिसम्बर को पूरे प्रदेश के बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद अवकाश व हड़ताल के चलते पांच दिन तक बैंक बंद रहेंगे.

यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि बैंक कर्मचारियों के संगठन आयबॉक ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध के चलते 21 दिसम्बर को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. 22 दिसम्बर को माह का चौथा शनिवार है और 23 दिसम्बर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेगा. 24 दिसम्बर को बैंक खुलेगा. इसके बाद 25 दिसम्बर को क्रिसमस-डे और 26 दिसम्बर को यूनाइटेड फोरम की ओर से हड़ताल पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 2018 में गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढी गई प्रिया प्रकाश वारियर, सनी लियोनी out

इसके को देखते हुए पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. कई दिन तक बैंक बंद होने के चलते लोगों को नकदी की समस्या हो सकती है, इसलिये यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने अपील की है कि व्यापारी व हर आदमी बैंक से सम्बन्धित सभी कामों को 20 दिसम्बर तक निपटा लें.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles