IRCTC SCAM: लालू-राबड़ी-तेजस्वी को मिली जमानत

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) घोटाले में गुरुवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए,  दोनों को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. वहीं, इसी घोटाले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को 19 जनवरी तक अंतरिम जमानत मिल गई है.

अब 19 जनवरी को लालू यादव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होना होगा. बता दें कि लालू यादव भ्रष्टाचार से जुड़े कई अन्य मामलों में भी सजा काट रहे हैं.

दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जुड़े मामलों की सुनवाई होनी थी. जिसमें से सीबीआई वाली सुनवाई को 19 जनवरी तक के लिए टाल दी गई है.
आपको बता दें कि IRCTC मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ही जांच कर रही हैं. इस मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के एंगल से जांच कर रही है. लालू यादव पर आरोप है कि मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाया. ये मामला 2006 का है, जहां रांची और पुरी में दो होटलों के साथ आवंटन में कुछ अनियमितताओं की बात सामने आई थी.
Previous article5 दिन के लिए बंद होंगे बैंक, निपटा लें जरुरी काम
Next articleयहां लगती है दुल्हनों की बाजार, हैरान कर देने वाली सच्चाई