नवम्बर महीने में 17 दिन बंद रहेगा बैंक , देखें पूरी सूची कहां और कब रहेगा अवकाश …

नवम्बर महीने में 17 दिन बंद रहेगा बैंकों , देखें पूरी सूची  कहां और कब रहेगा अवकाश …
नवंबर का माह  त्योहारों की वजह बहुत व्यस्त रहने वाला है। साथ ही इस माह बैंक भी 17 दिन तक बंद रहेंगे। गौरतलब है  कि इस माह कई बड़े त्योहार जैसे- दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं। जिस कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी कामकाज करना है तो आप उससे पूर्व छुट्टियों की सूची देख कर निपटा लें। आइए देखें छुट्टियों की सूची ।
1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे
3 नवंबर- नरक चतुर्दशी के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे
4 नवंबर- दिवाली अमावस्या/काली पूजा की वजह से बेंगलुरु को छोड़कर सभी शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा
5 नवंबर- दिवाली/विक्रम संवत/न्यू ईयर/गोवर्धन पूजा की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे
6 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयन्ती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चाकोबा की वजह से गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
10 नवंबर- छठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठ के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे
11 नवंबर- छठ पूजा के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे
12 नवंबर- वांगला महोत्सव के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
19 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा की वजह से आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंकों में काम नहीं होगा
22 नवंबर- कनकदास जयंती की वजह से बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे
23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
इसके साथ ही नवंबर महीने में 7, 14, 21 और 28 नवंबर को रविवार पड़ रहा है। रविवार को देश के सभी शहरों में बैंक बंद रहते हैं।
Previous articleइनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चलाया बिहार और झारखंड में तलाशी अभियान !
Next articlePM मोदी 15 नवंबर को भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे !