Coronavirus in UP यूपी से आयी अच्छी खबर….बरेली, प्रयागराज कोरोना मुक्त…पीलीभीत,महाराजगंज..हाथरस पहले जीत चुके हैं जंग

लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस । भले ही देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी बरकरार है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश से आयी एक खबर ने सभी को खुश होने की वजह दी है। राज्य के बरेली और प्रयागराज कोरोना संक्रमण से मुक्त जिले घोषित किये गये हैं। इससे पहले पीलीभीत, महारागंज व हाथरस इस संक्रमण से पहले ही निजात पा चुके हैं। शाहजहांपुर भी कोरोना संक्रमण मुक्त होने की दहलीज पर खड़ा है। यूपी के अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन जिलों में संक्रमण के नये मामले सामने नहीं आ रहे हैं। लेकिन यहां सैंपलों की जांच रोजाना की जाएगी।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 869 केस रह गए हैं। कई जिलों में कोरोना संक्रमण खत्म हुआ है। आइसोलेशन वार्ड में 1025 लोग हैं। प्रदेश में 10 हजार आइसोलेशन बेड हैं। इसके अलावा 15 हजार क्वारंटीन बेड तैयार किये जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि यूपी मे 6603 नई ईकाइयों को शुरू किया गया है।

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक निराश्रित व्यक्ति के लिए 1000 रुपये की धनराशि की व्यवस्था कराई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से समीक्षा की है और निराश्रित लोगों के लिए एक-एक हजार रुपये की धनराशि मुहैया कराई गई है। मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में निराश्रित लोगों को चिन्हित कर एक-एक हजार रुपये देने का निर्देश दिया है। जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि अब तक 23 लाख 70 हजार श्रमिकों को सरकार ने अपने संसाधन से 236.98 करोड़ रुपये भरण पोषण भत्ते के रूप में दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles