ट्विटर पर सक्रिय हुई बसपा सुप्रीमो, बनाया ये खास प्लान

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की एंट्री अब सोशल मीडिया पर हो गई है. पार्टी की तरफ से इस संबंध में बाकायदा प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई है और ट्विटर हैंडल भी बताया गया है. जिस पर तेजी से फॉलोवर संख्या बढ़ रही है.

यह ट्विटर अकाउंट पार्टी सुप्रीमो के नाम से सुश्री मायावती के नाम से खोला गया है. अकाउंट प्रोफाइल में लखनऊ के 9, मॉल एवेन्यू का पता दिया गया है. यहां उनका आवास है, साथ ही बीएसपी का सेंट्रल कैंप कार्यालय भी यहीं से चलाया जाता है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ने भी फेसबुक पर कई ग्रुप तैयार कर लिए हैं. बसपा सोशल मीडिया के मामले में पीछे नहीं रहना चाहती है. इसके चलते ट्वीटर और वॉट्सएप के जरिए भी प्रचार की तैयारी कर ली है.

बहुजन समाज पार्टी की तरफ से बाकायदा इस संबंध में प्रेस नोट भी जारी किया गया है. बुधवार (6 जनवरी) को जारी इस प्रेस नोट में घोषणा की गई है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने पहली बार ट्विटर के माध्यम से भी लोगों व मोडिया से संवाद करने का फैसला किया है. उनका ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati है.
मायावती ने 22 जनवरी को ट्वीट करते हुए ट्वीट लिखा  “Hello brothers and sisiters. With due respect let me introduce myself to the Twitter family. This is my opening and inauguration. @sushrimayawati is my official Twitter handle for all my future interactions, comments and updates. With regards. Thank you.” https://twitter.com/SushriMayawati/status/1087699563773902849

आमतौर पर मीडिया से दूरी बनाकर रखने वाली मायावती का सोशल मीडिया पर आना लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा कदम माना जा रहा है. साथ ही देश-दुनिया के तमाम मुद्दों पर अब तक मायावती के रुख का इंतजार करने वाले मीडिया के लिए भी आसानी होने की उम्मीद है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles