महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा शकुन पांडेय और उनके पति को कोर्ट ने भेजा जेल

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने और उसका दहन करने के मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय को अलीगढ़ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है.

आपको बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने और उसका दहन करने के मामले में पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय को नोएडा से गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर सक्रिय हुई बसपा सुप्रीमो

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 31 जनवरी को महात्मा गांधी के पूण्यतिथि के दिन अखिल भारतीय हिंदू महासभा की स्थानिय नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बापू के पुतले को गोली मारी थी.

महासभा की नेता पूजा शंकुन पांडेय ने गांधी जी के पुतले पर तीन गोलियां चलाईं और पेट्रोल छिड़कर पुतले को फूंका और कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी थी. साथ ही इस घटना के दौरान पूजा अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोडसे जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे. इस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अभी तक इस मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Previous articleट्विटर पर सक्रिय हुई बसपा सुप्रीमो, बनाया ये खास प्लान
Next articleयूपी में अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार ने लगाया एस्मा