कॉमरेड चन्द्रशेखर जयंती पर बेगूसराय में जुटेंगे भाकपा के दिग्गज
बेगूसराय: 26 दिसंबर को जननायक कॉमरेड चंद्रशेखर की जयंती सह भाकपा के स्थापना दिवस के अवसर पर कॉमरेड चंद्रशेखर के आदमकद प्रतिमा का अनावरण उनके ननिहाल बेगूसराय जिला के वनद्वार में किया जाएगा. अनावरण समारोह में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला एवं राज्य स्तर के कई नेता भाग लेंगे. राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
26 दिसम्बर को जननायक कॉ चंद्रशेखर जयंती समारोह में विनीत तिवारी समेत राष्ट्रीय स्तर के कई अन्य वक्ता शामिल हो रहे हैं. जयंती समारोह के अवसर पर जिला भर में कई जगह प्रभात फेरी का आयोजन किया जाना है. पांच राज्य एवं छात्रसंघ चुनाव में सत्ता की ताकत को अपने पक्ष में इस्तेमाल करने के बावजूद सांप्रदायवादी ताकतों को शिस्कत झेलनी पड़ी. इससे जनतंत्र, संविधान, धर्मनिरपेक्षता एवं अन्य प्रणाली में विश्वास रखने वाले को सुकून मिला है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा द्वारा राम मंदिर का मुद्दा उछाल कर सांप्रदायिक दंगा भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. इससे आम आवाम को अवगत कराने के लिए इतिहासकार डॉ राम शरण शर्मा का जन्मशती समारोह मनाया जा रहा है. इस सिलसिले में प्रसिद्ध विद्वान राम पुनियानी 13 जनवरी को दिनकर भवन में आयोजित सेमिनार को संबोधित करेंगे. चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर पर समारोह आयोजित कर पार्टी सदस्यता नवीकरण एवं व्यापक पैमाने पर भर्ती अभियान चलाने की रणनीति तय की गई है.