TMC नेता को गिरफ्तार करने पहुंची ED की टीम पर हमला, जानें पूरा मामला..

TMC नेता को गिरफ्तार करने पहुंची ED की टीम पर हमला, जानें पूरा मामला..

पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में कार्रवाई करने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला हो गया. दरअसल, ED की टीम शुक्रवार सुबह टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने पहुंची थी. शेख की गिरफ्तारी की सूचना के बाद उनके समर्थक भीड़ के रूप में सरकारी आवास के बाहर पहुंच गए और ED की टीम पर हमला कर दिया. काफी मशक्कत के बाद ED की टीम ने आखिरकार शहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, घटना पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के संदेशखाली इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, करीब 200 लोगों से अधिक की भीड़ ने ED की टीम और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के जवानों को घेर लिया. कहा जा रहा है कि भीड़ ने ED अधिकारियों और जवानों की टीम की गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

टीएमसी नेता को गिरफ्तार करने पहुंची ईडी की टीम पर हमले की जानकारी के बाद भाजपा राज्य की सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार पर हमलावर हो गई. बंगाल भाजपा चीफ सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का क्या हाल है, ये घटना से पता चलता है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कई शिकायतें और भ्रष्टाचार के आरोप हैं. स्वभाविक है कि जांच एजेंसी कार्रवाई करेगी, जांच पड़ताल करेगी.

उधर, बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी टीएमसी को जमकर घेरा. अधिकारी ने कहा कि बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खस्ताहाल है, ये जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मुझे संदेह है कि हमले में रोहिंग्या शामिल हैं.

सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस से मांग की है कि वे इस घटना को गंभीरता से अपने संज्ञान में लें. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई भी की जाए. उन्होंने ये भी मांग की है कि मामले की जांच एनआईए से कराई जानी चाहिए.

Previous articleनॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह ने साउथ कोरिया में मचाई तबाही, एक साथ दागी 200 मिसाइलें
Next articleखुशखबरी: इन राज्यों में सस्ता हो गया पेट्रोल, जानिए अपने शहर का रेट