यूपी में बीते दिनों चर्चित हुए संतकबीरनगर के जूताकांड में घिरे सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट कट गया है। बीजेपी ने शरद की जगह निषाद पार्टी के प्रवीण निषाद को संतकबीरनगर का टिकट दे दिया है। प्रवीण निषाद फिलहाल गोरखपुर से सांसद हैं।
वहीं, गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के बाद खाली हुई लोकसभा सीट पर भोजपुरी हीरो रवि किशन को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने कुल सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।
इनमें गोरखपुर और संतकबीरनगर के अलावा प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर, देवरिया, जौनपुर और भदोही शामिल है। इनमें पांच सांसदों का टिकट काटा गया है। देवरिया से बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह जूताकांड के आरोपी सांसद शरद त्रिपाठी के पिता और यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया गया है।
वहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को अम्बेडकरनगर से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने प्रतापगढ़ से अपना दल सांसद हरिवंश सिंह का टिकट काटा है। यहां से अपना दल विधायक संगम लाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है।
जौनपुर से पार्टी के सांसद केपी सिंह टिकट बचाने में कामयाब रहे हैं। भदोही से सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त को बलिया से टिकट दिया गया है।