न अली काम आए, न बजरंगबली, योगी और मायावती पर लगा बैन

योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीएसपी चीफ मायावती के लिए न अली काम आए, न बजरंगबली। दोनों के बयानों पर चुनाव आयोग ने सख्‍ती दिखाई है। आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे तक किसी भी चुनावी सभा में शामिल होने से रोक लगा दी है। वहीं, मायावती पर यह रोक 48 घंटे तक रहेगी।

चुनाव आयोग की सख्‍ती

आयोग ने स्पष्‍ट कर दिया है कि यह रोक बजरंग बली के दिन यानी मंगलवार (16 अप्रैल) की सुबह 6 बजे से लागू मानी जाएगी। बता दें कि यह पहली बार है जब चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम और मायावती पर उनकी टिप्पणी पर सख्‍ती बरतते हुए कार्रवाई की है।

बीते चुनाव यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर मायावती मुस्लिम वोट चाहती हैं, हम हिन्दू से काम चला लेंगे। हमें अली की जरूरत नहीं है। बजरंगबली हमारे हैं। इसके जवाब में मायावती ने कहा था कि हमें अली और बजरंगबली दोनों का साथ मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथा ने ही बजरंगबली को पिछड़ा कहा था कि हमें उनका भी साथ चाहिए और अली की भी जरूरत है।

इन बयानों की शिकायत चुनाव आयोग के पास पहुंची थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Previous articleफिर बिगड़े आजम खान के बोल, अब कहा- कलेक्टर से जूते साफ कराऊंगा
Next articleजूताकांड के सांसद का टिकट कटा, पिता रमापति देवरिया, रवि किशन गोरखपुर से लड़ेंगे