आईआईटी रुड़की का घेराव करने पहुंचे भीम आर्मी के नेता गिरफ्तार

आईआईटी रुड़की के तीन प्रोफेसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद से ही शिक्षा नगरी में विरोध प्रदर्शनों को दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आईआईटी रुड़की का घेराव करने जा रहे भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी महक सिंह और जिला अध्यक्ष प्रमोद महाजन को पुलिस ने गुरुवार को सोलानी पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से ही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

ये भी पढ़े – चुनावी घटा में बाप जैसे मौसम वैज्ञानिक बनेंगे चिराग पासवान ! 

मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल पुलिस ने प्रदेश प्रभारी महक सिंह और जिलाअध्यक्ष प्रमोद महाजन को पूछताछ के लिए किसी गुप्त स्थान पर रखा है। जहां से पुलिस दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी। बता दें कि भीम आर्मी ने पीएचडी की छात्रा का उत्पीड़न मामले में आईआईटी का घेराव करने की चेतावनी दी थी। जिसे देखते हुए आईआईटी के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस अधिकारी और खुफिया विभाग पल-पल पर नजर बनाये हुए था।

ये भी पढ़े – क्या करेंगी अनुप्रिया पटेल अगर योगी ने विभाजित कर दिया कोटा ?

आज जैसे ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता विरोध करने आईआईटी पहुंचे तो पुलिस ने सभी को मौके से भगा दिया। भीम आर्मी की कार्यकत्री सत्तो बरमन ने पुलिस पर तानाशाही का गंभीर आरोप लगाया। हालांकि पीएचडी की छात्रा के उत्पीड़न और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आईआईटी के दो प्रोफेसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सिविल लाइन कोतवाली पहुंची पीड़ित छात्रा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों को बचाने में जुटी है। मामले में पुलिस ने डीन और डॉयरेक्टर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles