अटल के जन्मदिन को सुशासन सप्ताह के रूप में मनाएगी कमलनाथ सरकार

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के तौर पर मनाएगी. इसके लिए शासन आदेश भी जारी कर दिया गया है. इसके बाद से सवाल उठने लगें है कि क्या कांग्रेस ने अटल को अपना लिया है. क्योंकि अभी तक तो बीजेपी शासित राज्य ही स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाते थी.

मध्यप्रदेश का कमलनाथ सरकार ने आगामी 24 दिसंबर से पूरे मध्य प्रदेश में सुशासन सप्ताह मनाएगी. प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में अधिकारी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर को सम्मान देते हुए सुशासन की शपथ लेंगे.

ये भी पढ़े – क्या करेंगी अनुप्रिया पटेल अगर योगी ने विभाजित कर दिया कोटा ?

कांग्रेस ने इस फैसले के बाद कहा कि अटल जी किसी दल के नेता नहीं बल्कि दिल के नेता थे. कांग्रसे नेता पंकज चतुर्वेदी ने फैसले के बाद कहा कि कांग्रेस की हमेशा से परंपरा रही है कि जिस व्यक्ति ने देश के दिल में अपनी जहग बनाई है उसके सिद्धांतों पर चला जाए. कांग्रने नेता ने कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार सुशासन दिवस और सप्ताह मना रही है. और इसका उद्देश्य साफ है कि देश के विकास के लिए जो अटल जी के आदर्श हैं, कांग्रेस उसका पालन करेगी.

ये भी पढ़े – चुनावी घटा में बाप जैसे मौसम वैज्ञानिक बनेंगे चिराग पासवान !

सुशासन सप्ताह को लेकर जो आदेश जारी हुआ है उस फैसले के मुताबिक 24 से 30 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा. 24 दिसंबर को प्रदेश के अधिकारी -कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे. वहीं भोपाल में मंत्रालय के अधिकारियों को मंत्रालय के सामने बने पार्क में 11 बजे सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी.

Previous articleआईआईटी रुड़की का घेराव करने पहुंचे भीम आर्मी के नेता गिरफ्तार
Next articleपीएम मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, DGP मीट में लेंगे हिस्सा