Friday, April 4, 2025

भीमा कोरेगांव हिंसा: कोर्ट में विचारधीन मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर हाईकोर्ट की पुलिस को फटकार

नई दिल्ली: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस को फटकार लगाई है. भीमा कोरेगांव से पहले हुए एलगार परिषद के मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस के लिए उसे फटकार लगाई है.

कोर्ट ने कहा कि जब मामले की सुनवाई पूरी नही हुई है और ये मामला अभी कोर्ट में किसी निर्णय तक नही पहुंचा है तो इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस क्यों करी गई.

ये भी पढ़ें- पुख्ता सुबूतों के बाद ही हुई कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई: महाराष्ट्र पुलिस

जस्टिस एसएस शिंदे औऱ जस्टिस मृदुल भटकर की बेंच ने महाराष्ट्र पुलिस से सवाल किया कि जो बयान पुलिस ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दिए थे उन्हे वो सुबूतों के तौर पर कोर्ट में पेश कर सकती थी. इस पर पब्लिक प्रोसिक्यूटर दीपक ठाकरे ने कहा कि वो मामले से संबंधित पुलिस अधिकारियों से बात कर इसका जवाब देंगे.

बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था. इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होने गिरफ्तार किए गए पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं के माओवादियों के साथ कथित संबंधों को लेकर बयान दिए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles