भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को दो हफ्ते पहले डेंगू हुआ था.
इस वजह से उन्हें मेरठ के अस्पताल में एडमिट किया गया था. इसी अस्पताल में एक्टर का ट्रीटमेंट भी चल रहा था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक्टर को मुंबई लाया गया, लेकिन कल रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें फिर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस खबर के सामने आने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री सदमे में है. आज ब्रिजेश त्रिपाठी का अंतिम संस्कार यानी 18 दिसंबर को किया जाएगा. अभिनेता 46 वर्षों से अधिक इस इंडस्ट्री में एक्टिव थे. फिल्म ‘सैयां तोहारे कारण’ से 1979 में एक्टर ने डेब्यू किया था. ‘टैक्सी चोर’ एक्टर की पहली हिंदी फिल्म थी, जो कि 1980 में आई थी. भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले ब्रिजेश त्रिपाठी बॉलीवुड में एक्टिव थे.
ब्रिजेश त्रिपाठी के निधन पर सेलेब्स शोक जता रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ब्रिजेश त्रिपाठी ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना सहित अन्य कई जाने-माने सितारों के साथ स्क्रीन साझा किया था. बॉलीवुड में वे 250 से अधिक फिल्मों में आ चुके हैं.
रवि किशन ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “बृजेश त्रिपाठी जी के साथ हमने लगभग 100 फिल्में की थीं, उनका जाना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक युग का प्रस्थान है. ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को स्वर्ग के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत करें”.