उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के देवा थाना इलाके में किसान पथ पर बाबू रहिया गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह एक बड़ी बस दुर्घटना हो गई। ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर होने से ये हादसा हुआ । बस लोगो से भरी हुई थी। अब तक इस हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। लेकिन अभी मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद खबर मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया।
राहगीरों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
दरअसल, देवा कोतवाली इलाके की माती चौकी के अंतर्गत आने वाले बबुरिया गांव से होते हुए किसान पथ के रास्ते से बृहस्पतिवार की सुबह 4:45 बजे एक बस दिल्ली से बहराइच शरीफ के तरफ जा रही थी। वहीं दूसरी ओर विपरीत दिशा से एक ट्रक आ रहा था।
गति में आता हुआ यह ट्रक सीधे बस से टकरा गया। बताया जा रहा है कि यह भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए, जिससे चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों का सहयोग किया।
घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया
थानाध्यक्ष देवा अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ‘अभी तक कुल मृत्यु की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन अब तक लगभग 9 लोगों के मरने की खबर मिली है। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।‘
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त की संवेदना
बाराबंकी सड़क हादसा में मरे लोगों पर यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है, साथ ही मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में जख्मी लोगों का उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
मृतकों के परिवार को दो लाख और घायलों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
वहीं जिले के अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि ‘9 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई है और 27 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। जिला अस्पताल में उपचार करा रहे कई गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी मृतकों के परिवार को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।