Praveen Nettaru Murder Case: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेतरू मर्डर केस में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के वांटेड दो सदस्यों के खिलाफ 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
जिनके विरुद्ध इनाम का ऐलान किया गया है, उनकी पहचान कदजे मोहम्मद शेरिफ (53) और मसूद केए (40) के तौर पर की गई है। दोनों कर्नाटक के कन्नड़ जनपद के निवासी हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि इन दोनों के बारे में जानकारी साझा करने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
National Investigation Agency (NIA) has declared a reward of Rs 5 lakh each against two Popular Front of India (PFI) members- Kodaje Mohammed Sherif, 53, and Masud KA, 40, both residents of Kannada district in Karnataka. pic.twitter.com/PnGeyF5IDt
— ANI (@ANI) January 20, 2023
गौरतलब है कि बेल्लारे के रहने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के दिवंगत जिला सचिव प्रवीण नेतरू की 26 जुलाई, 2022 को उनकी दुकान के बाहर हत्या कर दी गई थी। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने कहा है कि सूचना साझा करने वाले लोग “info.blr.niauw gov.in” और “080-29510900, 8904241100” पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, 8वीं मंजिल, सर एम विश्वेश्वरैया केंद्रीय भवन, डोमलूर, बेंगलुरु-560071 पर पत्र भी भेज सकते हैं।