Youtube नेतृत्व में बड़ा परिवर्तन, कौन हैं भारतीय मूल के नील मोहन ? जो बने Youtube के नए CEO

Youtube नेतृत्व में बड़ा परिवर्तन, कौन हैं भारतीय मूल के नील मोहन ? जो बने Youtube के नए CEO

यूट्यूब नेतृत्व में बड़ा परिवर्तन हुआ है। यूट्यूब की कमान भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन (Neal Mohan) को थमाई गई है। इंडियन ओरिजिन के अमेरिकी नागरिक नील मोहन यूट्यूब के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने हैं। भारतीय मूल के नील मोहन जल्द ही सुसान वोज्स्की (Susan Wojcicki) की जगह लेंगे। इसके साथ ही भारतीय मूल के नील मोहन उस क्लब में शामिल हो जाएंगे जो विश्व के सबसे बड़े टेक दिग्गजों के टॉप पोजिशन पर काबिज हैं।

इंडियन ओरिजिन के अमेरिकी नागरिक नील मोहन अभी यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं। वो कभी वक्त से सुसान वोजिकी के एसोसिएट रहे हैं। नील मोहन अब माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई सहित यूएस-आधारित वैश्विक दिग्गजों के टॉप पर भारतीय मूल के CEO की बढ़ती लिस्ट में शामिल होंगे।

नील मोहन (Neal Mohan) ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक  किया है। वो काफी समय से सुसान वोजिकी (Susan Wojcicki) के एसोसिएट रहे, 2007 में DoubleClick अधिग्रहण के साथ Google का हिस्सा बने थे। मोहन को 2015 में YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बनाया गया था। उन्होंने YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए शॉर्ट्स, म्यूजिक और सब्सक्रिप्शन पर फोकस किया। नील मोहन माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर चुके हैं।

Previous articleUttarakhand: CM धामी की बड़ी पहल, काशी-उज्जैन की तर्ज पर हरिद्वार में बनेगा भव्य कॉरिडोर,मंत्रिपरिषद ने दी मंजूरी
Next articleActress स्वरा भास्कर ने चुपके से रचाई शादी, पति कोई एक्टर नहीं बल्कि, हैं राजनेता !