सिद्धू का बड़ा ऐलान- अगर अमेठी से राहुल गांधी हारे तो मैं छोड़ दूंगा राजनीति

नवजोत सिंह सिद्धू

रायबरेली: अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक और मसालेदार बयान जारी किया है। सिद्धू ने कहा कि लोगों को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी से राष्ट्रवाद सीखना चाहिए, जो रायबरेली से सांसद हैं।

उन्होंने यहां तक कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हार जाते हैं तो वे (खुद सिद्धू) राजनीति छोड़ देंगे। सिद्धू ने आज एक और बयान जारी कर कहा है कि मच्छर को कपड़े पहनानना, हाथी को गोद में झुलाना और तुमसे सच बुलवाना असंभव है नरेंद्र मोदी।

कल रायबरेली में सिद्ध ने कहा कि राफेल सौदे के विवाद से आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार होगी। कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने रायबरेली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी के लिए प्रचार करने आये।

कलयुगी मां ने दो पुत्रियों को अलग-अलग छोड़ा, किस्मत ने एक ही आश्रम में पहुंचाया

पूर्व क्रिकेटर ने रिफॉर्म क्लब मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए क्रिकेट की भाषा में कहा, अगर सोनिया गांधी को दो लाख के अंतर से जिताया तो यह दुक्की की तरह की शॉट होगी और चार लाख के मार्जिन से जीत चौका होगा लेकिन पांच लाख से अधिक की जीत सीधा छक्का होगा और रायबरेली की जनता को यह शॉट जरूर खेलना है।

Previous articleकलयुगी मां ने दो पुत्रियों को अलग-अलग छोड़ा, किस्मत ने एक ही आश्रम में पहुंचाया
Next articleमछलीशहर में बोले अमित शाह, मोदी को प्रधानमंत्री बना दीजिए, कश्मीर से धारा 370 को हटा देंगे