खबर गुजरात के गांधीनगर से है जहां पाटीदार आंदोलन समर्थक और कांग्रेस की उंझा सीट से विधायक आशा बेन पटेल ने दिया इस्तीफा. आपको बता दें कि आशा बेन को समजाने के लिए कांग्रेस नेता उनके घर पहुंच चुके हैं लेकिन आशा बेन ने मकान अंदर से बंद कर रखा है.
सूत्रों की मानें तो ये कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद आशा बेन पटेल बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. बता दें कि गुजरात के पटेल समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ है तथा सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में उनकी पहचान है.
कांग्रेस को बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को यह बड़ा झटका लगा है. डॉ आशाबेन पटेल ने शनिवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी से मिलकर उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. कांग्रेस की ऊंझा सीट से आशाबेन ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण भाई पटेल को 19 हजार से भी अधिक मतों से चुनाव हराया था.