Punjab News: BSF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चीन में बने ड्रोन को मार गिराया, तलाशी अभियान जारी

BSF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चीन में बने ड्रोन को मार गिराया, तलाशी अभियान जारी

पंजाब के अमृतसर में सीमा के पास बीएसएफ के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ, बीओपी राजापाल के सेकंड इन कमांड अनंत ने बताया, बीते कल शाम लगभग 7.40 बजे एक ड्रोन को मारकर जब्त किया गया है। हमने इसे कैंप के पास पाया,यह एक कैमरा से लैस क्वाडकॉप्टर था । यह चीन में निर्मित है, हमने ड्रोन पर फायरिंग की और इसे बरामद कर लिया। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। 

सीमा सुरक्षा बल ने इस बारे में अपना बयान जारी किया है। बीएसएफ ने कहा कि जवानों ने अमृतसर जनपद में 25 दिसंबर को शाम तकरीबन 7.40 बजे एक उड़ने वाला ड्रोन भारतीय सीमा में घुसते देखा। ड्रोन राजाताल गांव, अमृतसर के पास गिरा और बाद में सैनिकों ने इसे खेतों से जब्त किया।

गौरतलब है कि सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए तमाम प्रकार की कोशिशें की जाती हैं लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सक्रिय जवानों की वजह से ये हथकंडे ना काम हो जाते हैं। पहले भी इस तरह के कई मामले देखने को मिले हैं। जिसमें नशीले पदार्थ और हथियारों को बार्डर के अंदर लाने में ड्रोन का प्रयोग किया गया है। 

Previous articleकथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज
Next articleबीजेपी एमपी प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान, काटने वाला चाकू तेज रखो….