कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

प्रसिद्ध कथा वाचक और वृंदावन में श्री प्रियकांत मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उन्हें विदेशी नंबर से फोन करके धमकी दी गई है। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें मुसलमानों के विरूद्ध बोलने का आरोप लगाया और गंदी -गंदी गालियां दीं। कहा जा रहा है कि ये फोन कॉल सउदी अरब से किया गया था । देवकीनंदन ने इस धमकी पर कहा कि, मैं किसी भी धर्म की बुराई नहीं करता, मैं अपने धर्म का प्रचार करता हूँ और निरंतर करता रहूँगा। महाराष्ट्र प्रशासन का धन्यवाद ।

मै अपने धर्म के लिए हमेशा काम करूंगा: देवकीनंदन 

धमकी के बारे में देवकीनंदन ने कहा कि, उन्होंने इतनी गालियां कभी नहीं सुनी हैं, जितना उस फोन के द्वारा उन्हें दी गईं हैं। लेकिन उन लोगों को यही सिखाया जाता है। मैं किसी धर्म की बुराई नहीं करता हूँ ना ही किसी धर्म के खिलाफ़ हूँ। लेकिन मै अपने धर्म के लिए हमेशा काम करूंगा और किसी की धमकी मुझे रोक नहीं सकती है। मैं महाराष्ट्र प्रशासन का भी धन्यवाद करूंगा की उन्होंने इसका संज्ञान लिया और हमारे पांड़ाल की भी सुरक्षा बढ़ाई है। हमारे लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज करा दी है।

गौरतलब है कि देवकीनंदन इस समय खारगर मुंबई में अपनी कथा का वाचन कर रहे हैं। उनको मिली धमकी को पुलिस और प्रशासन गंभीरता से ले रही है। इस केस के सामने आने के बाद देवकीनंदन के परिजन और शिष्य घबड़ाए हुए हैं। 

Previous articleICICI Bank Fraud Case में CBI की बड़ी कार्यवाही, वीडियोकॉन के मालिक वेणुगोपाल धूत को किया अरेस्ट
Next articlePunjab News: BSF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चीन में बने ड्रोन को मार गिराया, तलाशी अभियान जारी