Bihar: बिहार के मोतिहारी जिले में ईंट-भट्ठे की चिमनी में धमाका, 7 लोगों की गई जान, कई घायल

Bihar: बिहार के मोतिहारी में ईंट-भट्ठे की चिमनी में धमाका, 7 लोगों की गई जान, कई घायल
Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगीर में एक ईंट भट्ठे की चिमनी में भीषण धमाका हुआ. जिसमे 7 लोगों की जान गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत बचाव कार्य जारी है.इस ब्लास्ट के बाद आस पास के लोगों में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई हैं . राहत बचाव कार्य जारी है मरने वालों में 4 स्थानीय लोग थे और 3 उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक जताया है . उन्होंने कहा, पूर्वी चम्पारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ईंट-भट्ठे की चिमनी फटने की घटना दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

पीएम मोदी ने सहायता राशि का किया ऐलान 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि, “मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के साथ प्रार्थना। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी और घायलों की 50,000 रुपए प्रदान किया जाएगा.”

Previous articleभारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी ने लिया हिस्सा,राष्ट्रीय राजधानी में चल रही यात्रा
Next articleRajasthan: राजस्थान में फिर हुआ पेपर लीक, परीक्षा से 10 मिनट पूर्व सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा निरस्त