रामनगरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने एक्शन लेते हुए धमकी मामले में बैन आर्गनाइजेशन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के तीन संदिग्धों को शनिवार सुबह बिहार के मोतिहारी से कस्टडी में लिया है।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बिहार पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मोतिहारी जनपद के चकिया अनुमंडल में रेड डाली। यहां कुआंवां गांव से एनआईए ने तीनों लोगों को धर दबोचा। फिलहाल, एनआईए और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियां अज्ञात जगह पर हिरासत में लिए गए तीनों सदस्यों से पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कदम उठाया है। उस्मान नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव जाकर राम मंदिर को ब्लास्ट और उसी जगह बाबरी मस्जिद बनाने की धमकी दी थी।
गौरतलब है कि उस्मान सोशल मीडिया पर उस समय लाइव हुआ था जब 31 जनवरी को नेपाल से अयोध्या तक की ‘देवशिला यात्रा’ मोतिहारी से गुजर रही थी। सूत्रों की मानें तो, इस वायरल वीडियो के सिलसिले में NIA ने शनिवार सुबह मोतिहारी में कार्रवाई की और PFI के 3 सदस्यों को हिरासत में लिया।