Sankalp Rally : PM मोदी बोले- देश पर बुरी नजर डालने वालों के सामने ये चौकीदार दीवार बनकर खड़ा है

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज पटना के गांधी मैदान में एनडीए की एक बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमारी सेना जब देश के अंदर और सीमापार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसा काम कर रहे हैं, जिससे पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर तालियां बज रही हैं। आपको बता दें, 10 वर्ष बाद मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार राजनीतिक मंच पर एक साथ नजर आ रहे हैं।

रैली में मोदी बोले

मैं भारत को विश्व में ऊपर पहुंचाने के लिए दिनरात काम कर रहा हूं और वे मुझे ही हटाने के लिए काम कर रहे हैंः पीएम मोदी

आज चीजों को समझने का प्रयास कीजिए। वे कहते हैं- आओ मिलकर मोदी को खत्म करें और मोदी कहता है- आओ मिलकर आतंकवाद को खत्म करेंः पीएम मोदी

मेरे कहने पर सऊदी अरब के क्रउन प्रिंस ने वहां की जेल में बंद 850 भारतीय कैदियों को छोड़ा। मैं इसके लिए सऊदी को धन्यवाद देता हूंः पीएम मोदी

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस भारत आए। भोजन के वक्त हम बात कर रहे थे। मैंने उन्हें कहा कि देश तेजी से तरक्की कर रहा है, लोगों के मन में उसी तरह से नई इच्छाएं जगती हैं। मेरे निवेदन पर हज का कोटा बढ़ाकर 2 लाख किया गयाः पीएम मोदी

नया भारत नई नीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है। अब अपने जवानों की मौत पर हिंदुस्तान चुप नहीं बैठता है, चुन-चुन कर बदला लेता हैः पीएम मोदी

जिस वक्त आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी, उसी वक्त 21 विपक्षी पार्टियां निंदा प्रस्ताव पास कर रही थींः पीएम मोदी

अटलजी की सरकार में शुरू किए गए कामों की गति कांग्रेस के नेतृत्व में आई सरकार के बाद कम कर दी गई थी। नीतीशजी तो खुद इसके गवाह हैं। महामिलावट के घटक खुद अपने स्वार्थ के लिए जीते, उन्हें देश की कोई परवाह नहीं हैः पीएम मोदी

अगर देश में महामिलावट की सरकार होती तो ना ही गरीबों के लिए काम होता, ना ही विकास होता। इनकी प्रवृति अपना विकास करने की हैः पीएम मोदी

मैंने जितनी भी उपलब्धियां गिनाई हैं, वह तब ही संभव हुआ जब हमें आपने अच्छा बहुमत दिया। 2019 तक का समय जरूरतों को पूरा करने का था और आगे का समय देश को 21वीं सदी में नई ऊंचाई पर पहुंचाने का हैः पीएम मोदी

यहां गांव और शहरों की सड़कों को, यहां के नैशनल हाइवे का चौड़ीकरण हुआ है। जो पुराने पुल हैं उनको सुधारा जा रहा है, नए फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे की पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, उनका बिजलीकरण हो रहा है : पीएम मोदी

देश पर बुरी नजर करने वालों के सामने आपका ये चौकीदार दीवार बनकर खड़ा है। देश के वंचित, शोषित और मध्यम वर्ग के हित में जितने भी फैसले लिए जाने हैं, वो डंके की चोट पर लिए जा रहे हैं और आगे भी लिए जाएंगेः पीएम मोदी

चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, यह बिहार के लोग बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। अब बिचौलिए से मुक्त करने वाली योजना एनडीए सरकार ने आपके चौकीदार ने शुरू की हैः पीएम मोदी

बिहार में उद्योंगो को फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना जमीन पर उतर गई है। इसका लाभ बिहार के लगभग 1.5 करोड़ किसानों सहित देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को होगाः पीएम मोदी

पटना रेलवे जंक्शन को नए रंग-रूप में आप सभी देख रहे हैं। सड़क और रेल के साथ-साथ हवाई यात्रा को सुगम और सस्ता बनाया जा रहा है। पटना एयरपोर्ट को विस्तार दिया और आधुनिक बनाया जा रहा है। गंगा के माध्यम से बिहार को देश के इलाकों से जोड़ने का काम चल रहा हैः पीएम मोदी

पटना में मेट्रो आ रही है, सीएनजी गैस से गाड़ियां चलेंगी और घर-घर में पाइप से गैस की सप्लाई होने जा रही हैः पीएम मोदी

मुझे यह देख कर खुशी होती है कि नीतीश बाबू जैसे कर्मठ व्यक्ति ने बिहार को कैसे पुराने दौर से निकाला है। नीतीश और सुशील जी की जोड़ी सहित पूरी एनडीए ने इसके लिए बेहतरीन काम किया हैः पीएम मोदी

मैं गांधी शांति पुरस्कार के लिए बिहार के लिए बिंदेश्वरी पाठक को नमन करता हूं, उन्होंने बापू के स्वच्छता का संदेश आगे बढ़ायाः पीएम मोदी

मैें शहीद पिंटू कुमार, पुलवामा में शहीद संजय सिन्हा और रतन ठाकुर सहित बिहार के सभी शहीदों को नमन करता हूंः पीएम मोदी

क्या बोले नीतीश

हर क्षेत्र में तरक्की हो रही है, हर क्षेत्र का विकास हो रहा है। केंद्र ने सवर्णों को 10% आरक्षण दियाः नीतीश कुमार

गांव-गांव में सड़क बन गई है। बिहार में यह कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि गांव में रहनेवाले लोगों को भी नल का जल मिलेगा। हमने इसे मुमकिन कर दिखाया है। 2 अक्टूबर 2019 तक राज्य के हर घर में शौचालय बन जायेगा: नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पांच साल के कार्यकाल में ही माननीय पीएम नरेंद्र मोदीजी ने जितना काम किया है, उसकी लोग हमेशा चर्चा करते हैं। गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलना कोई मामूली बात नहीं हैः नीतीश कुमार, सीएम बिहार

मैं प्रधानमंत्रीजी को आश्वस्त करता हूं की बापू की जयंती 2 अक्टूबर तक घर-घर में शौचालय के निर्माण का काम पूरा कर दूंगाः नीतीश कुमार

बिहार में विकास के कामों में केंद्र सरकार काफी सहयोग कर रही है, मैं इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूंः नीतीश कुमार

मैं विंग कमांडर अभिनंदन का ‘अभिनंदन’ करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगीः नीतीश कुमार, सीएम बिहार

अभी जो कुछ भी घटना घटी और जो कुछ आतंकियों ने किया और उसमें जो हमारे जवान शहीद हुए, उसके बाद सेना को केंद्र सरकार ने जिम्मेदारी दी और देश आतंकियों के खिलाफ देश एकजुट हुआ, मैं उसके लिए मैं देश की सेना को सलाम करता हूंः नीतीश कुमार, सीएम बिहार

पीएम का सीना 56 इंच नहीं, 156 इंच का है। उधर हमारी सेना दुश्मन का सफाया कर रही थी और उस वक्त पीएम मेट्रो में आमलोगों से मिल रहे थेः रामविलास पासवान

5 साल में पीएम देश की मान और मर्यादा को ऊपर ले गए। पुलवामा की घटना के बाद जिस तरह से इन्होंने काम किया और आतंकियों के अड्डे के धवस्त करने काम किया, आपने लोगों को सम्मानित करने का काम कियाः रामविलास पासवान

पीएम ने कुंभ में स्नान करके सबसे पहले सफाई कर्मचारियों के पैर धोए। जिस तरीके से वो पांव धो रहे थे, हमलोगों की आंख में आंसू आ गए थेः रामविलास पासवान

आज हमें इस बात की खुशी है कि जो काम 70 साल में नहीं हो सका,आपने (पीएम ने) 5 साल में कर दिखाया।आपने विभिन्न योजनाओं के जरिए 5 साल में ही करोड़ों गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाया हैः रामविलास पासवान

मैं पीएम मोदी को बिहार की भूमि, बुद्ध-महावीर की भूमि, कर्पूरी ठाकुर-भिखारी ठाकुर की भूमि पर स्वागत करता हूंः रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री और एलजेपी चीफ

मैं स्वागत करता हूं,उस प्रधानमंत्री का, जो युद्ध भी जानता है,शांति भी जानता है। जो सोल शांति पुरस्कार भी जीतता है, पुलवामा का बदला भी लेता है।10 गीदड़ मिलकर एक शेर का मुकाबला नही कर सकतेः सुशील मोदी (पटना में संकल्प रैली में)

पटना रैली में मंच पर मौजूद है पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles