लखनऊ: लखनऊ लोक सभा सीट से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर पर्चा दाखिल करने वाली 68 वर्षीय पूनम सिन्हा और उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा अरबपति हैं लेकिन हथियारों के शौकीन नहीं हैं। सबसे खास बात यह है कि इन दोनों ने बेटी सोनाक्षी को करोड़ों रुपये का लोन दिया है। पूनम ने बेटी को 16.18 करोड़ रुपये का लोन जबकि पिता शत्रुघ्न ने 10.59 करोड़ रुपये का लोन दिया है। पूनम सिन्हा के पास 18.67 करोड़ रुपये की चल सम्पत्ति जबकि 62.65 करोड़ रुपये की अचल सम्पत्ति है।
उन्होंने वित्तीय वर्ष 2017-18 में अपनी आय 1.32 करोड़ रुपये दिखाई है। उनके ऊपर 17.81 करोड़ रुपये की देयता है। उनके हाथ में 5.95 लाख रुपये नगद और बैंक खातों में 1.68 करोड़ रुपये जमा हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मुम्बई से स्नातक हैं। उनके पास 48.20 लाख ऊपये कीमत के वाहन और 1.15 करोड़ रुपये कीमत के जेवरात और मूल्यवान वस्तुएं हैं। 70.95 लाख रुपये की एलआईसी और महरौली, नई दिल्ली में 10 करोड़ रुपये की 3.9 एकड़ जमीन व पुणो और नोएडा में 49.66 करोड़ रुपये कीमत की गैर कृषि भूमि है। श्रीमती पूनम के खिलाफ थाना शाहजहांपुर, पटना, बिहार में जेएम प्रथम के यहां आचार संहिता के उल्लंघन के तहत आईपीसी की धारा में मुकदमा पंजीकृत है। इनकी आय का स्रेत किराया है।
शत्रुघ्न के पास चल सम्पत्ति कम लेकिन अचल सम्पत्ति ज्यादा : पूनम सिन्हा के मुकाबले उनके पति सांसद एवं फिल्म एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के पास चल सम्पत्ति तो कम है लेकिन अचल सम्पत्ति कई गुना ज्यादा है। उनके पास 8.60 करोड़ रुपये की चल सम्पत्ति वहीं 10.36 अरब की चल सम्पत्ति है। उन्होंने 2017-18 में अपनी आय 63.47 लाख रुपये घोषित की है। शत्रु के हाथ में 4.58 लाख रुपये कैश और बैंक खातों में 2.74 करोड़ रुपये जमा हैं। उनके पास 14.8 लाख रुपये कीमत के वाहन और 1.03 करोड़ रुपये के जेवरात व बुलियन हैं। आचार्य असलहों के शौकीन : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ लोकसभा सीट के लिए आखिरी दिन नामांकन दाखिल करने वाले आचार्य प्रमोद किसान हैं लेकिन असलहों के शौकीन हैं।
उनके पास एक रायफल और एक पिस्टल है। उनकी आय का स्रेत खेती है। उन्होंने 2002 में राजनीति शास्त्र से एमए किया है। उनके ऊपर आपराधिक मामला शून्य है। उनकी चल सम्पत्ति 31.79 लाख रुपये और अचल सम्पत्ति पांच करोड़ रुपये है। उनके बैंक खातों में 18 लाख रुपये और हाथ में 25 हजार रुपये नगद हैं। श्री आचार्य के पास 12 लाख रुपये मूल्य का 4 ग्राम सोना है। उनकी पत्नी की चल सम्पत्ति 15.2 लाख रुपये और अचल सम्पत्ति 75 लाख रुपये है। पत्नी के हाथ में 2 हजार नगद और 15 लाख कीमत का 500 ग्राम सोना है। जबकि आश्रित के पास 75 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति है।