BIRTHDAY SPECIAL: इन फिल्मों ने अन्नू कपूर काे बनाया बाॅलीवुड इंडस्ट्री का सुपरस्टार

मुबंई: हिन्दी सिनेमा जगत के जाने-माने एक्टर, प्रेजेंटर और सिंगर अन्नू कपूर की फिल्म जगत में आज अपनी एक अलग पहचान हैं। बताते चलें कि 63 साल की उम्र में भी अन्नू कपूर हमेशा फैंस के बीच एक्टिव रहते हैं। ताे आइए आपकाे बताते हैं इनकी उन फिल्माें के बारे में खास जिन्हाेंने अन्नू कपूर काे बनाया फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा सुपरस्टार।

विक्की डोनर-

आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर में अभिनेता अन्नू कपूर ने डॉक्टर चड्ढा का शानदार किरदार निभाकर बाॅक्स ऑफिस पर खूब सुर्खियां बटाेरी। फिल्म में अन्नू कपूर एक स्पर्म बैंक चलाते हुए नजर आए और अपने इस किरदार से सबका दिल जीत लिया।

जॉली एलएलबी 2

इसके अलावा फिल्म जॉली एलएलबी 2 में एडवोकेट का शानदार किरदार निभाकर इन्हाेंने दर्शकाें के दिलाे पर अलग छाप छाेड़ी। फिल्म में इनका ये किरदार बेहद दिलचस्प था।

सात खून माफ

देसी गर्ल यानी प्रियंका चाेपड़ा संग सात खून माफ में भी अन्नू कपूर ने कमाल कर दिखाया। इस फिल्म में इन्हाेंने प्रियंका चाेपड़ा के लव इंट्रेस्ट का शानदार किरदार निभाया था, जिसे दर्शकाें द्वारा बेहद सराहा गया।

एक रुका हुआ फैसला

फिल्म एक रुका हुआ फैसला में ताे अन्नू कपूर ने सारे रिकाॅर्ड ताेड़ डाल। इस फिल्म में इन्हाेंने एक बुजुर्ग आदमी का शानदार किरदार निभाया।

मिस्टर इंडिया

दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया में अन्नू कपूर भले ही साइड राेल प्ले किया हाे, लेकिन इसमें इनके शानदार किरदार काे भूलाया नही जा सकता। फिल्म में न्यूजपेपर एडिटर मिस्टर गायतोंडे के रोल में इन्हाेंने खूब सुर्खियां बटाेरी।

Previous articleअब एग्जाम में नकल नहीं कर पाएंगे बच्चे, CBSE ने खोज निकाला नया तरीका
Next articleदबंग खान हुए बॉबी देओल पर कुर्बान, इस फिल्म में काम करने का दिया माैका खास