अब एग्जाम में नकल नहीं कर पाएंगे बच्चे, CBSE ने खोज निकाला नया तरीका

नई दिल्ली: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरु होने वाली है जिसे देखते हुए बोर्ड तैयारी में जुट गया है. इन तैयारियों के बीच बोर्ड ने नकल रोकने के भी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. इस बार परीक्षाओं में इनक्रिप्टिड क्वेश्चन पेपर, लाइव स्ट्रीमिंग और काउंसलिंग के जरिए नकल रोकी जाएगी.

आपको बता दें, पिछले साल की बोर्ड परीक्षाओं में सीबीएसई के सामने नकल के 213 केस आए थे. इनमें से ज्यादातर मामले गुवाहटी से थे. इसे देखते हुए बोर्ड इस साल सुरक्षा के नए तरीके बना रहा है. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाएं सही तरह से पास करने को लेकर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को काउंसलिंग भी दे रहा है.

सीबीएसई एग्जाम के अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं स्टूडेंट्स के लिए सबसे मुश्किल फेज होता है. कई बार एग्जाम का प्रेशर ज्यादा होने के चलते स्टूडेंट्स नकल की राह पर चल देते हैं क्योंकि उन्हें हर हालत में एग्जाम में पास होना होता है.

अधिकारी ने आगे कहा कि “हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि देश में ऑर्गनाइज्ड चीटिंग रिंग चल रही हैं, जो माता-पिता और छात्रों का फायदा उठाते हैं. न पेरेंट्स और न ही छात्रों को इनका शिकार होना चाहिए.” उन्होंने कहा कि पेरेंट्स और शिक्षकों को गलत साधनों के शिकार नहीं होने के लिए छात्रों को गाइड करने की आवश्यकता है.

इसके अलावा सीबीएसई इनक्रिप्टिड क्वेश्चन पेपर और लाइव स्ट्रीमिंग का भी इस्तेमाल करेगी. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक कुछ सेंटरों की लाइव वेबस्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी की जाएगी.

Previous articleUP: आईपीएस ने इंटरव्यू में दिया विवादित बयान, योगी सरकार ने कर दिया सस्पेंड
Next articleBIRTHDAY SPECIAL: इन फिल्मों ने अन्नू कपूर काे बनाया बाॅलीवुड इंडस्ट्री का सुपरस्टार