बिहार में हुआ लोकसभा की सीटों का बंटवारा, BJP और JDU 17 तो LJP लड़ेगी 6 सीट पर

बिहार में लोकसभा की सीटों का बटंवारा हो गया है. बिहार में बीजेपी और आरजेडी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तो वहीं LJP 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें, बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं.

वहीं सीटों के बंटवारे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहा कि, हम बिहार में विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है. और राम मंदिर मसला कोर्ट के द्वार ही सुलझना चाहिए.

इसके साथ ही लोजपा को एक राज्यसभा की सीट भी मिली है. रामविसाव पासवान पहले ही मना कर चुकें हैं कि वो 2019 का लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं एनडीए की तरफ से राज्यसभा जाएंगे.

इससे पहले शनिवार को भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति हुई थी. जिसके बाद इस बात का ऐलान होना था. फिलहाल इसे रविवार तक के लिए टाल दिया है. और आज बिहार में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो सकता है.

किसको मिलेंगी कितनी सीटें

सूत्रों की मानें तो जेडीयू ने नालंदा, पूर्णिया, मधेपुरा, वाल्मीकिनगर, झंझारपुर, काराकाट, जहानाबाद, किशनगंज या कटिहार और सीतामढ़ी समेत कुल 17 सीटों अपनी पर दावेदारी पेश की है. वहीं अगर बात रामविलास पासवान की पार्टी की करें तो लोजपा ने हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, वैशाली समेत पांच सीटों पर दावेदारी की है. बीजेपी ने शिवहर सीट, गोपालगंज, सारण, गया और भागलपुर समेत 18 सीटों पर दावेदारी जताई की है.

 बीते शुक्रवार को यह खबर आई थी कि राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर राजी हो गई थी. बता दें की बिहार में लोजपा 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसी कड़ी में खबर यह भी आई है की लोजपा के अध्यक्ष राम विलास पासवान को भाजपा राज्यसभा भेज सकती है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles