अमेरिका में एक बार फिर हुआ शटडाउन, छुट्टी पर भेजे जा सकते हैं 8 लाख कर्मचारी

अमेरिका में शनिवार को एक बार फिर से शटडाउन हो गया है. दरअसल शुक्रवार को संसद में सरकारी खर्च और मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने के लिए पैसे मुहैया कराने की मांग वाला बिल पास करने से पहले ही संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. और इस कारण से अमेरिका में शनिवार से सरकारी कामकाज ठप हो गया है. बताते चलें की यह शटडाउन इस साल में तीसरी बार हो रहा है.

आपको बता दें की शनिवार को सुबह 5 बजे कई महत्वपूर्ण एजेंसियों का कामकाज बंद हो गया था. इससे पहले कैपिटल हिल में व्हाइट हाउस के अधिकारियों और अमेरिकी कांग्रेस के दोनों दलों के नेताओं के बीच अंतिम क्षण तक चली बातचीत में फंडिंग को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई.

फिलहाल इस बात की  अभी तक कोई पुष्टी नहीं हुई है, की यह शटडाउन कितने समय तक चलेगा. खबरों की मानें तो इस दौरान करीब 800,000 सरकारी कर्मचारियों को या तो छुट्टी दे दी जाएगी या फिर क्रिसमस की छुट्टियों के बीच बिना वेतन काम पर बुलाया जाएगा. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यब बयान दिया है की यह बंद ज्यादा लंबा नहीं चलेगा.

Previous articleबिहार में हुआ लोकसभा की सीटों का बंटवारा, BJP और JDU 17 तो LJP लड़ेगी 6 सीट पर
Next articleयोगी आदित्यनाथ- अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम जब भी कोई करेगा, हम ही करेंगे