Wednesday, April 2, 2025

बर्खास्त जवान की वीडियो क्लिप पर विपक्ष की खामोशी से भाजपा नाराज

नई दिल्ली: भाजपा ने मंगलवार को उस वीडियो क्लिप की विषयवस्तु को लेकर विपक्ष की खामोशी की आलोचना की है, जिसमें बीएसएफ का बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के बारे में कथित तौर पर बोल रहा है। वाराणसी लोकसभा सीट से तेजबहादुर की उम्मीदवारी खारिज कर दी गई थी। एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा ने वीडियो क्लिप चलाई जिसमें यादव मोदी की हत्या के बारे में कथित तौर पर बोलते नजर आए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह हिज्बुल मुजाहिद्दीन और लश्कर ए तैयबा के आतंकियों को जानते हैं।

समाजवादी पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट से यादव को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रत्याशी बनाया था। भाजपा के प्रवक्ता सांबित पात्रा ने कहा, यह गंभीर मुद्दा है। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा के बारे में हैं। यह निर्वाचित प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश है। विपक्ष खामोश क्यों है?उन्होंने सवाल किया कि क्या विपक्ष तेज बहादुर यादव की कही बातों से सहमत है ? भाजपा प्रवक्ता ने सवाल किया कि क्या सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती वाराणसी में मोदी के खिलाफ गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर उन्हें पेश करने के लिए माफी मांगेगे ?

अखिलेश के लिए मायावती आज आजमगढ़ में मांगेंगी वोट, सपा मुखिया रहेंगे साथ में

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल पर प्रायोजित हमले को लेकर हंगामा चलता रहा लेकिन मोदी पर खतरे को लेकर विपक्ष खामोश है।पात्रा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री पर तब भी हमले किए गए जबकि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे ‘‘तयों के साथ अपनी बात’ रखी थी। वीवीपैट पर उच्चतम न्यायालय द्वारा विपक्ष की पुनर्विचार याचिका खारिज किए जाने के बारे में एक सवाल पर उन्होंने कहा कि ईवीएम पर उनका हमला आम चुनाव में उनकी संभावित हार के लिए ‘‘अग्रिम जमानत’ लेने की कोशिश है। पात्रा ने दावा किया कि भाजपा लोकसभा चुनाव में संसद की 543 सीटों में से 300 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles