अखिलेश के लिए मायावती आज आजमगढ़ में मांगेंगी वोट, सपा मुखिया रहेंगे साथ में

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को अपने चुनाव क्षेत्र आजमगढ़ में अपने पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे। उनके लिए बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती आजमगढ़ में वोट मांगेंगी। वहां दोनों ही नेताओं की संयुक्त चुनाव रैली है।अखिलेश आजमगढ़ से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल, उनके पिता व सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव वहां से सांसद हैं, जो इस बार मैनपुरी से चुनावी समर में हैं।

आजमगढ़ में 12 मई को मतदान होना है। अखिलेश ने वहां 18 अप्रैल को नामांकन किया था। यूं तो अखिलेश के छोटे भाई व सांसद धम्रेन्द्र यादव ने आजमगढ़ में चुनाव की बागडोर संभाल रखी है। सपा के वरिष्ठ नेता बलराम यादव भी अपनी पूरी टीम के साथ अखिलेश के चुनावी अभियान में जुटे हैं। अब खुद प्रत्याशी अखिलेश भी मतदाताओं से रू-ब-रू होने जा रहे हैं।आजमगढ़ में अखिलेश का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व भोजपुरी अभिनेता दिनेश कुमार यादव निरहुआ से है।

कासगंज में आग से बच्चे की मौत, युवक घायल

निरहुआ लगातार डेढ़ महीने से आजमगढ़ में ही डेरा डाले हैं। आजमगढ़ में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। बसपा खुद ही गठबंधन में सपा के साथ है। ऐसे में आजमगढ़ में चुनावी जंग अखिलेश और निरहुआ के बीच ही होगी।आजमगढ़ में समाजवादी अपने नेता अखिलेश की जीत के प्रति आास्त दिखते हैं मगर प्रत्याशी के नाते अखिलेश भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों तक अपील पहुंचाना चाहते हैं। इसके मद्देनजर ही अखिलेश और मायावती बुधवार को आजमगढ़ के रानी की सराय क्षेत्र में आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन एवं वेलफेयर ट्रस्ट मैदान में संयुक्त रैली करेंगे। इसमें रालोद प्रमुख चौ. अजित सिंह भी शामिल हो सकते हैं।

इस रैली के बाद अखिलेश 10 मई को प्रचार थमने के अंतिम दिन फिर आजमगढ़ में अपने पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगे। इस दिन वह आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करेंगे। इन सभाओं में वह अकेले ही रहेंगे।अखिलेश 10 मई को पहली रैली पूर्वाह्न 11.25 बजे सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में मेहनाजपुर जीयनपुर बाजार में करेंगे। इसके बाद उनकी दूसरी जनसभा 12.30 बजे सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुजफ्फरपुर स्थित बाग में होगी। अखिलेश 1.30 बजे गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के गोरिया बाजार के दक्षिण स्थित गोरिया बाग में सभा करेंगे। इसी दिन वह मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र में कम्हरिया मोहल्ला बनतरिया खरिहानी बाजार में अपराह्न 2.30 बजे सभा कर अपना प्रचार बंद करेंगे।

Previous articleकासगंज में आग से बच्चे की मौत, युवक घायल
Next articleतेजबहादुर ने माना, नशे में कही थी मोदी को मारने की बात