Tuesday, April 22, 2025

संबित पात्रा ने प्रियंका को बताया कांग्रेस की बैसाखी

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी ने एक बड़ा पासा फेंका है. जिसके तहत गांधी परिवार की बेटी ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा है. राहुल गांधी ने प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी है और इन्हें महासचिव बनाया है. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और प्रियंका को कांग्रेस के लिए बैसाखी बताया.

संबित ने बताया प्रियंका को कांग्रेस की बैसाखी-

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को हर राज्य में महागठबंधन से नकार दिया गया तो अब उन्होंने प्रियंका गांधी पर दाव खेला है. प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए बैसाखी की तरह है. न्यू इंडिया में यह सवाल पूछा जा रहा है कि नेहरू जी के बाद इंदिरा जी फिर राजीव से फिर सोनिया जी फिर राहुल जी और अब प्रियंका जी. बीजेपी में पार्टी ही परिवार है तो कांग्रेस में परिवार ही पार्टी है. यही फर्क है हमारे बीच.

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले राहुल का मास्टरस्ट्रोक, प्रियंका गांधी को बनाया कांग्रेस महासचिव

रॉबर्ट वाड्रा ने दी बधाई-

प्रियंका गांधी के महासचिव बनाए जाने के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी एक ट्वीट कर बधाई दी और कहा कि जीवन के हर मोड़ पर वह साथ देंगे.

इन नेताओं को भी दी बड़ी जिम्मेदारी-

इसके अलावा राहुल गांधी ने केसी वेणुगोपाल को महासचिव बनाया और कर्नाटक का प्रभारी बनाया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी महासचिव बनाया गया है और उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles