BJP में बुजुर्ग नेताओं के चुनाव लड़ने पर मंथन, इन लोगों को मिल सकता है आराम

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड ने शुक्रवार को बैठक की. करीब तीन घंटे तक हुए मंथन में 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव लड़ाने पर गंभीर विचार किया गया. खबरों की माने तो पार्टी वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और बीसी खंडूरी को चुनाव से आराम देने के मूड में दिख रही है.

बता दें, भाजपा संसदीय बाेर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, थावरचंद गहलोत, राम लाल और शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे. यह सभीइ नेता बीजेपी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाले संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं.

बैठक के बाद पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी 75 साल से ज्यादा उम्र वाले नेताओं को टिकट दिया जा सकत है लेकिन उन्हें सरकार या पार्टी में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. हालांकि पार्टी के उच्च सूत्रों का कहना है कि 75 साल से ज्यादा उम्र के जीतने वाले नेताओं को टिकट देने का ये फॉर्मूला वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और बीसी खंडूरी पर लागू नहीं होगा.

आपको बता दें कि भाजपा संसदीय बोर्ड की यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब सत्तारूढ़ दल और कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष के बीच बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इससे एक दिन पहले ही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.

Previous articleलंदन में बेखौफ घूम रहा नीरव मोदी, भारत वापसी पर बोला- नो कमेंट
Next articleराम मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाना चाहिए : RSS