राम मंदिर पर किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे पर किसी हद तक जा सकती है. अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अयोध्या में फौज लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए. सपा प्रमुख मध्यप्रदेश के पन्ना में अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए गए थे तब उन्होंने यह बाते कहीं.

ये भी पढ़ें : इन बीजेपी नेताओं की चुनाव बाद हो जाएगी संसद से पर्मानेंट छुट्टी

सपा प्रमुख ने आज बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी ना तो सुप्रीम कोर्ट में भरोसा रखती है न ही  संविधान पर. उत्तर प्रदेश में जिस तरह का वातावरण तैयार किया जा रहा है, खासकर अयोध्या में, उस पर सुप्रीम कोर्ट को तुरंत अपने संज्ञान में लेना चाहिए और जरूरत पड़े तो सेना भेजनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :टेलीविजन चैनलों को विज्ञापन देने में बीजेपी सबसे आगे

जबसे सुप्रीम कोर्ट मे राम मंदिर मुद्दे की सुनवाई टली है उसके बाद से ही मुद्दा जबरदस्‍त रूप से सुर्खियों में है. शिवसेना के कार्यकर्ता 25 तारीख को होने वाली रैली के लिए अयोध्या पहुंच चुके है. उद्धव ठाकरे भी 25 को अयोध्या पहुंचेगे. आज शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि जब 17 मिनट में बाबरी मस्जिद गिराई जा सकती है तो कानून बनाने में कितना समय लगता है.

Previous articleनोटा को मिला उम्मीदवार का दर्जा
Next articleधर्मसभा को लेकर अभेध किले में तब्दील अयोध्या, धारा-144 लागू