धर्मसभा को लेकर अभेध किले में तब्दील अयोध्या, धारा-144 लागू

अयोध्या में शिवसेना व विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रमों को लेकर जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फैजाबाद अब अयोध्या में शांति बरकरार रखने और यहां होने वाले आयोजनों के मद्देनजर रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।

अयोध्या में उद्धव ठाकरे लक्ष्मण किला में संत आशीर्वाद समारोह में हिस्सा लेंगे। जहां शिवसैनिक शुक्रवार को दो विशेष ट्रेनों से अयोध्या पहुंच जाएंगे। 25 नवंबर को विहिप की विराट धर्मसभा परिक्रमा मार्ग स्थित बड़ा भक्तमाल परिसर में होनी है। कानून व्यवस्था के मद्देनजर आयोजनों को देखते हुए जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है।

रैपिड फोर्स सहित चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी

अयोध्या में फिलहाल पांच कंपनी पैराममिलिट्री फोर्स की तैनात कर दी गई है। एेसे में अयोध्या व वहां आयोजित सभी कार्यक्रमों पर एडीजी टेक्निकल आशुतोष पांडे और डीआईजी रेंज झांसी सुभाष सिंह बघेल अपनी पैनी नजर रखेंगे।

साथ ही तीन एसपी वैभव कृष्ण, राजेश पांडे,पी कनय, 10 एएसपी, 21डिप्टी एसपी, 160 इंस्पेक्टर, 250 सब इंस्पेक्टर, 12 एसएचओ, 15 लेडी सब इंस्पेक्टर, 700 कॉन्सटेबल, 50 लेडी कॉन्सटेबल, 42 कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई है। वहीं दो कंपनी आरपीएफ लगाई गई है। बैकअप में लखनऊ से डीजीपी ऑफिस में स्पेशल कमांड ऑफिस बनाया गया है। जो पल-पल की ख़बर रखेगा। साथ ही एटीएस के कमांडो और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी।

अयोध्या पर खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के संत आशीर्वाद कार्यक्रम और विहिप की धर्मसभा को शांति पूर्वक निपटाने के लिए अयोध्या को किसी किले की भांति अभेद बनाया गया है। साथ ही तमाम केंद्रीय व प्रदेश की खुफिया एजेंसियां भी अयोध्या पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

जिले में बनाई गईं कई अस्थाई चौकियां

अयोध्या में तमाम संवेदनशील व महत्वपूर्ण जगहों पर बैरिकेडिंग कर हथियारबंद पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। शहर में कई अस्थाई चौकियों का निर्माण किया गया है। विवादित स्थल को तीन जोनों में बांटा गया है। जिसके लिये रेड, यलो व ग्रीन जोन में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

 

Previous articleराम मंदिर पर किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी : अखिलेश यादव
Next articleजब भगवान राम खुद पार्टी बने, तब शुरु हुई मंदिर पर असल सियासत