महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित चुनावी रैली में बीजेपी मुखिया अमित शाह ने कहा कि पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सभी जगह मैंने देश का दौरा किया, सभी जगह मोदी-मोदी ही सुनाई देता है। जनता ने तय कर लिया है कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी। ये जो मोदी सरकार के नारे लगते हैं, ये ऐसे ही नहीं लगते, ये मोदी जी की लोकप्रियता के कारण हैं। जिस तरह मोदी जी ने 5 साल तक सरकार चलाई है। देश की जनता फिर लंबे समय तक मोदी जी को पंथ प्रधान देखना चाहती है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का विकास भाजपा की सरकार ने किया है। कांग्रेस-एनसीपी के शासन में महाराष्ट्र हर क्षेत्र में पिछड़ गया था। भाजपा और शिवसेना की सरकार ने फिर से महाराष्ट्र को उसका गौरव लौटाने का काम किया है।
शाह बोले कि कांग्रेस-एनसीपी की सरकार ने करोड़ों रुपये महाराष्ट्र में खर्च किये, लेकिन यहां पानी की व्यवस्था नहीं कर पाए। भाजपा सरकार ने पांच साल में करीब 12,000 गांवों में पानी पहुंचाने का काम किया है।
यूपीए पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि 10 साल तक देश में यूपीए की सरकार थी, अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था। देश में आतंकी आकर जवानों का सर काटकर ले जाते थे, लेकिन तब की सरकार कुछ नहीं करती थी।
उन्होंने कहा कि UPA की सरकार ने 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत महाराष्ट्र के विकास के लिए 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये की धनराशि दी। लेकिन जब आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, तो हमारी सरकार ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 4 लाख 38 हजार 760 करोड़ रुपये महाराष्ट्र के विकास के लिए दिए।
अमित शाह ने कहा कि पहले दुनिया में दो ही ऐसे देश थे, जो अपने जवानों के खून का बदला लेते थे, एक अमेरिका और दूसरा इजरायल। इन देशों की सूची में तीसरा नाम भारत का दर्ज कराने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। जिस दिन बालाकोट में हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक करके आतंकियों के परखच्चे उड़ाए, उस दिन पूरे देश में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही दुनिया में भी परिवर्तन आया और भारत दुश्मन के घर में घुसकर अपने शहीद जवानों का बदला लेने वाला तीसरा देश बन गया। देश की रक्षा, सुरक्षा, संस्कृति हम सबके लिए अहम है। मोदी जी के अलावा इनको कोई सुरक्षित नहीं कर सकता।