नई दिल्ली: पूरे देश में अपने जनाधार और जनप्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने की मुहिम में लगी BJP को पुडुचेरी में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 1980 में BJP के नाम से गठित होने वाले राजनीतिक दल को पहली बार पुडुचेरी से राज्यसभा की सीट मिली है। आपको बता दें कि केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी में भारतीय जनता पार्टी, एआईएनआरसी की गठबंधन सरकार है और समझौते के तहत इस बार राज्यसभा सीट भाजपा के खेमे में आई है और इस तरह से पुडुचेरी से पहली बार राज्यसभा में भाजपा का कोई सांसद पहुंचा है और वो भी निर्विरोध निर्वाचित होकर। वहीं पार्टी की इस सफलता से खुश होकर प्रधानमंत्री मोदी ने पुडुचेरी से BJP को पहली बार राज्यसभा सीट मिलने पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात कही है।
पुडुचेरी की जीत से खुश PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि यह BJP के सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कि हमारी पार्टी को एस सेल्वागणपति जी के रूप में पुडुचेरी से पहला राज्यसभा सांसद मिला है। श्री मोदी ने पुडुचेरी की जनता का आभार व्यक्त करते हुए यह भरोसा दिलाया कि वे प्रदेश की प्रगति के लिए लगातार काम करते रहेंगे।
It is a matter of immense pride for every BJP Karyakarta that our Party has got it’s first ever Rajya Sabha MP from Puducherry in Shri S. Selvaganabathy Ji. The trust placed in us by the people of Puducherry is humbling. We will keep working for Puducherry’s progress.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2021
इसके साथ ही PM मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के दो सहयोगियों सवार्नंद सोनोवाल और एल मुरुगन को भी राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि मेरे मंत्रिमंडलीय सहयोगियों सवार्नंद सोनोवाल और एल मुरुगन को क्रमश: असम और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर बहुत- बहुत शुभकामनाएं ।
Congratulations to my Ministerial colleagues, Shri @sarbanandsonwal Ji and Shri @Murugan_MoS Ji on being elected to the Rajya Sabha from Assam and Madhya Pradesh respectively. I am confident that they will enrich Parliamentary proceedings and further our agenda of public good.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2021