भाजपाइयों की निगाह में कैलाश यात्रा के फर्जी फोटो शेयर कर रहे हैं राहुल

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को नहीं दिखी राहुल गांधी की छड़ी की परछाई, प्रीति गांधी ने कहा-गूगल से फोटो डाउनलोड करके फोटोशॉप कर रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष

rahul-gandhi-trolled-over-his-mansarovar-yatra
फोटो साभारः Google

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निशाने पर है। कांग्रेस अध्यक्ष अपनी यात्रा के अनुभवों के साथ ही हिमालय के अलौकिक वातावरण के बीच अपने फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऐसे ही एक फोटो को फर्जी साबित करने की कोशिश की है। इसी तरह एक और भाजपा नेता प्रीति गांधी ने तो राहुल के कैलाश मानसरोवर यात्रा में मौजूद होने पर ही शक जाहिर किया है। उनकी निगाह में राहुल गूगल से हिमालय के फोटो डाउनलोड करके फोटोशॉप का खेल खेल रहे हैं।

अब भाजपा ने राहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर में होने पर ही सवाल उठा दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रीती गांधी ने राहुल द्वारा कैलाश मानसरोवर की ट्वीट की गई फोटो पर सवाल उठाया है. प्रीती गांधी ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी पर इंटरनेट से तस्वीरें डाउनलोड कर ट्वीट करने का आरोप लगाया है. उन्होने राहुल गांधी से पूछा है कि क्या वो सही में मानसरोवर में हैं या कही ओर हैं.

वहीं प्रीती गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा है कि राकस ताल वो सरोवर है जहां रावण ने शिव से वरदान पाने के लिए तप किया था. उन्होने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा कि यदि गलती से बुद्धु उस सरोवर का पानी पी लेगा तो सही सलामत वापिस नही आ पाएगा.

न सिर्फ केवल प्रीती गांधी बल्कि केंद्रीय मंत्री गिरीराजसिंह ने भी राहुल के कैलाश मानसरोवर में होने पर शक जताया है. उन्होने राहुल की एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये फॉटोशोप लग रही है.

बता दें कि इसस पहले भी गिरीराज सिंह राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं. अभी कुछ समय पहले उन्होने राहुल गांधी की तुलना नाली के कीड़े से कर दी थी.

Previous articleभारत के पहले ‘विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन’ में पीएम ने दिया 7C का फार्मूला
Next articleसरहद पर बहे खून का बदला लेंगे-पाकिस्तान आर्मी चीफ